Hindi Newsportal

कर्नाटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया’

0 362
कर्नाटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- ‘BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया’

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी रविवार को कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में BJP सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी काम उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया।

कांग्रेस नेता और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं। पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महिने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महिने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथी योजना है कि हर महिने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री जी अगर आप हज़ारों करोड़ रुपए अडानी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अडानी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे।

भाजपा सरकार पर लोगों के पैसे लूटे जाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में BJP सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका।

राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर कहा कि, यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दौराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.