कर्नाटका: अब स्कूलों में नहीं पढ़ाई जाएगी RSS संस्थापक हेडगेवार की जीवनी, स्कूल सिलेबस से हटाई गयी जीवनी
कर्नाटक के स्कूलों में अब बच्चों को RSS संस्थापक हेडगेवार की जीवनी नहीं पढ़ाई जाएगी। कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार ने स्कूली पाठ्यपुस्तक के पाठों से आरएसएस संस्थापक केबी हेडगेवार से संबंधित सामग्री को हटाने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने यह जानकारी दी।
#WATCH | "…syllabus on K. B. Hedgewar has been dropped…whatever changes they (previous govt) have done last year, we have changed it and reintroduced whatever was there last to last year…": Madhu Bangarappa, Karnataka Education minister on textbook syllabus pic.twitter.com/QyfDqZoiwD
— ANI (@ANI) June 15, 2023
इस फैसले पर कर्नाटक की पूर्व भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों के वोट चाहते हैं और सिद्धरमैया की सरकार हिंदुओं के खिलाफ है। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब हिजाब को पहनना फिर से लागू कर सकती है। वे अल्पसंख्यकों के वोटों को आकर्षित करना चाहते हैं और हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि इस शैक्षणिक साल में हेडगेवार से जुड़े अध्याय को सिलेबस से बाहर रखा जाएगा। साथ ही संविधान की प्रस्तावना से जुड़े अध्याय को सिलेबस में जगह मिलेगी। साझ ही साविक्ष वाई फूले आज की मंत्रीमंडल की बैठक में BJP की सरकार में APMC एक्ट में किए गए बदलाव को भी रद्द कर पुराने एक्ट को वापस लागू करने का फैसला किया गया। कांग्रेस सरकार ने कहा कि APMC एक्ट में बदलाव केंद्र के काले कृषि कानूनों के प्रावधानों को जगह देने के लिए किया गया था जिसे अब निरस्त कर दिया गया है।