Hindi Newsportal

एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी का हुआ निधन, बीमारी के चलते 24 साल की उम्र में हुई मौत

0 370
एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी का हुआ निधन, बीमारी के चलते 24 साल की उम्र में हुई मौत

फिल्म जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। जानकारी मिली है कि हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह की महज 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। बीते दिन यानी 5 अगस्त को दिव्या सेठ की जवान बेटी इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई। हर कोई दिव्या की बेटी के लिए दुआ कर रहा है।

मंगलवार को दिव्या ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मिहिका शाह के देहांत की जानकारी दी गई है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 5 अगस्त 2024 को हमारी प्यारी लाड़ली मिहिका शाह ने आखिरी सांस ली और अब वह हमारे बीच नहीं हैं। उसकी याद में 8 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मुंबई के सिंध कॉलोनी कल्ब हाउस में शोक सभा कार्यक्रम रखा जाएगा।

इस दुख की घड़ी में तमाम फैंस दिव्या सेठ के पोस्ट पर उन्हें संत्वाना भेज रहे हैं और मिहिका को श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं। कम उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली मिहिका शाह अभिनेत्री सुषमा सेठ की नातिन और दिव्या सेठ की बेटी थीं। कथित तौर पर मिहिका लंबी बीमारी से पीड़ित थीं और सोमवार यानी 5 अगस्त, 2024 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

बता दें कि दिव्या सेठ ने दिल धड़कने दो, आर्टिकल 370, जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो ओटीटी पर भी कमाल दिखा चुकी हैं। वहीं, अगर सुषमा सेठ की बात करें तो वो भी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। दर्शकों को दिलों में मां बेटी दोनों की ही अलग जगह है। हालांकि अब परिवार पर इतना बड़ा दुख आया है, तो फैंस भी फैमिली का साथ दे रहे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.