Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने लिया फैसला

फाइल इमेज: धारा 144
0 391
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने लिया फैसला

माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कल देर रात कुछ बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके बाद प्रशासन ने पूरे उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर प्रयागराज सहित यूपी के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसी के साथ प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। UP के कई जिलों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है।

 

गौरतलब है कि, यह धारा लॉ और ऑर्डर मेनटेन करने के लिए लगाई जाती है। धारा 144 तब लगाई जाती है जब सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधी खतरे या दंगे की आशंका होती है। धारा 144 लगने पर 5 या उससे ज्यादा व्‍यक्तियों के एक साथ जमा होने पर रोक लग जाती है। धारा 144 के लग जाने के बाद जरूरत पड़ने पर इंटरनेट स‍र्विसेज को बंद किया जा सकता है।

बता दें कि कल देर रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है। दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी, जहां पर उन्‍हें गोली मार दी गई। अतीक अहमद के वकील के मुताबिक, दोनों को 10 से ज्‍यादा गोलियां लगीं।  साथ ही उन्‍होंने कहा कि हत्‍या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.