Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया

0 558

बरेली: उत्तर प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों ने अपनी जान गवा दी. यह हादसा दिल्ली हाईवे पर हुआ जहां देर रात एंबुलेंस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई.

 

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहां एंबुलेंस और ट्रक आपस में भिड़ गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित तेज रफ्तार एंबुलेंस पहले डिवाइडर से टकराई उसके बाद ट्रक से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था की एंबुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई.

 

मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग दिल्ली से इलाज करवा कर देर रात लौट रहे थे, तभी दिल्ली हाईवे पर यह हादसा हो गया. हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया.

 

वहीं यूपी CMO ने ट्वीट किया, ‘योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.’

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.