रविवार को हुए फ्रांस राष्ट्रपति के लिए चुनाव में मौजूदा प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने एक बार फिर से बाजी मार ली है. 57.6% और 58.2% वोटों के साथ इमैनुएल ने फिर से चुनाव जीत कर मरीन ले पेन को हरा दिया है.
बीते दिन हुए मतदान में मौजूदा प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों और धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन अंत में 44 साल के मैक्रों ने दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतकर वर्ष 2002 में जैक शिराक के बाद ऐसा करने वाले पहले राजनीतिक शख्सियत बन गए हैं.
वहीं इस चुनाव में अगर 53 वर्षिय ली पेन जीत जातीं तो वह फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति बनतीं.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्विटर पर शुभकामनाओं के तांते लग गए. दुनिया भर से इमैनुएल को बधाईयां मिलना शुरू हो गईं हैं.
इमैनुएल को जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी, उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई! मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”
Congratulations to my friend @EmmanuelMacron on being re-elected as the President of France! I look forward to continue working together to deepen the India-France Strategic Partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी मैक्रों को जीत के लिए बधाई देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. “@EmanuelMacron को फिर से चुने जाने पर बधाई. फ्रांस हमारा सबसे पुराना सहयोगी है और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में एक प्रमुख भागीदार है. मैं यूक्रेन का समर्थन करने, लोकतंत्र की रक्षा करने और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने सहित हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग की आशा करता हूं, ”
Congratulations to @EmmanuelMacron on his re-election. France is our oldest ally and a key partner in addressing global challenges. I look forward to our continued close cooperation — including on supporting Ukraine, defending democracy, and countering climate change.
— President Biden (@POTUS) April 24, 2022