मध्य प्रदेश: इंदौर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी वहीं करीब 47 लोग घायल हो गए.
मामला सिमरोल थाना क्षेत्र में इंदौर-खंडवा मार्ग का है, जहां एक यात्री बस 40 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 47 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी भगतसिंह बिरदे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बस में दबे यात्रियों को निकालने का कार्य चल रहा है.
दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया. सीएमओ मध्य प्रदेश के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता हूं.
इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं: CM
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 23, 2022
साथ ही जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. समस्त घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है: CM