Hindi Newsportal

आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल

0 266

दिल्ली: दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को शुक्रवार को उस वक्त झटका लगा जब AAP के बवाना से पार्षद पवन सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए और कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने तमाम पार्षदों को एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान के दौरान तस्वीरें खींचने और हंगामा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने AAP पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया.

 

उन्‍होंने कहा, कि वह AAP पार्षदों को एमसीडी सदन की बैठक में ‘‘हंगामा करने का निर्देश” दिए जाने से व्यथित थे. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव नए सिरे से हो. मोबाइल और पेन की इजाजत न हो.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.