दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को शुक्रवार को उस वक्त झटका लगा जब AAP के बवाना से पार्षद पवन सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बवाना से पार्षद पवन सहरावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/jzDU5Zmd0Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2023
भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए पवन सहरावत ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए और कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने तमाम पार्षदों को एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान के दौरान तस्वीरें खींचने और हंगामा करने का निर्देश दिया था. उन्होंने AAP पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, कि वह AAP पार्षदों को एमसीडी सदन की बैठक में ‘‘हंगामा करने का निर्देश” दिए जाने से व्यथित थे. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव नए सिरे से हो. मोबाइल और पेन की इजाजत न हो.