नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. मिल जानकारी के मुताबिक पीएम आज सुबह करीब 10.45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे होंगे. जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी अपने तेलंगाना और राजस्थान के दौरे में शाम करीब 4.15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे. जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएमओ के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी वारंगल में लगभग 6,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
बता दें कि, प्रधानमंत्री तेलंगाना में 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली रेलवे वैगन विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला रखेंगे. इस बीच पीएम मोदी की वारंगल में होने वाली जनसभा को लेकर तेलंगाना पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. वारंगल के पुलिस आयुक्त एवी रंगनाथ ने कहा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.