Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल में भारी सुरक्षाबलों के बीच पंचायत चुनाव जारी, पोलिंग बूथ में हुई तोड़फोड़

voting: फाइल फोटो
0 408

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच आज पंचायत चुनाव हो रहे हैं. चुनाव में हिंसा की आशंका के भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. बावजूद इसके कूचबिहार में एक एक पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ और बैलेट पेपरों को आग लगाने की घटना सामने आई है.

 

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, आज 22 जिला परिषदों में लगभग 928 सीटों, 9730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए लगभग 5.67 करोड़ लोग वोट डाल रहे हैं. चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. अधिकारियों के अनुसार, राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा में अभी तक 16 लोगों की मौत हुई है.

 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने उत्तर 24 परगना जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कई मतदान  केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं एवं उम्मीदवारों से बातचीत की.

 

उत्तर 24 परगना में कदंबगाची ग्राम पंचायत के पिरगाचा में निर्दलीय प्रत्याशी के बूथ एजेंट की कथित तौर पर हत्या के बाद गांव के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया.