गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ गुवाहाटी में असम बाढ़ को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, इस साल असम में आई बाढ़ और भूस्खलन से राज्य में लगभग 8.9 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं. आपदाओं ने राज्य में अब तक 192 लोगों की जान ले ली है. बाढ़ से 34 जिलों में लगभग 2.40 लाख हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है.
12 जिलों के करीब 5.39 लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं. 38,751 लोग अब भी आठ जिलों के 114 राहत शिविरों में बंद हैं.
राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आए गृह मंत्री शनिवार को असम में ‘ड्रग ट्रैफिकिंग एंड नेशनल सिक्योरिटी’ पर एक क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र में नशीली दवाओं के परिदृश्य और इसे कम करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
बैठक गुवाहाटी में होगी. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक इसमें भाग लेंगे.