Hindi Newsportal

अगले 4 दिनों के लिए Stock Market में कारोबार बंद, सोमवार से खुलेंगे बाजार

0 290

लगातार 4 दिन की छुट्टियों के चलते Stock Market में नहीं होगा कारोबार. देश का शेयर बाजार कल से 4 दिनों तक बंद रहने वाला है.

 

14 अप्रैल को महावीर जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडर जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा वहीं 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से छुट्टी रहेगी. शनीवार और रविवार को शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश होता है. इसका मतलब है कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एकस्चेंज में गुरूवार से रविवार तक काम पूरी तरह से बंद रहने वाला है.

 

शेयर बाजार में दो दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार के दिन लगाम लगी. आज सेंसेक्स ने सुबह 335 अंकों की तेजी के साथ 58,911 पर खुला वहीं निफ्टी 70 अंकों की मजबूती के साथ 17,600 पर खुला.

 

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.