Hindi Newsportal

पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल “अटल टनल” का उद्घाटन, जानें इस टनल की खासियत

0 430

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाली में आज अटल टनल का उद्घाटन कर दिया है. यह टनल मनाली को लेह-लद्दाख तक 12 महीने कनेक्टिविटी की सुविधा देगी.

File Image

आज सुबह पीएम पहुंचे मनाली।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मनाली पहुंचे. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. इस मौके पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और राज्यपाल भी मौजूद रहे. वहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी को बीआरओ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने सुरंग निर्माण में आई दिक्कतों और खासियतों की जानकारी दी.

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया टनल का दौरा।

क्या कहा पीएम मोदी ने इस उद्घाटन के दौरान।

उद्घाटन के दौरान पीएम ने कहा कि आज सिर्फ अटल जी का ही सपना नहीं पूरा हुआ है, आज हिमाचल प्रदेश के करोड़ों लोगों का भी दशकों पुराना इंतजार खत्म हुआ है। इस टनल से मनाली और केलॉन्ग के बीच की दूरी 3-4 घंटे कम हो ही जाएगी। पहाड़ के मेरे भाई-बहन समझ सकते हैं कि पहाड़ पर 3-4 घंटे की दूरी कम होने का मतलब क्या होता है।

उन्होंने कहा कि हमेशा से यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की मांग उठती रही है। लेकिन लंबे समय तक हमारे यहां बॉर्डर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट या तो प्लानिंग की स्टेज से बाहर ही नहीं निकल पाए या जो निकले वो अटक गए, लटक गए, भटक गए। साल 2002 में अटल जी ने इस टनल के लिए अप्रोच रोड का शिलान्यास किया था।

पीएम ने कहा कि अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया। हालात ये थी कि साल 2013-14 तक टनल के लिए सिर्फ 1300 मीटर का काम हो पाया था। एक्सपर्ट बताते हैं कि जिस रफ्तार से 2014 में अटल टनल का काम हो रहा था, अगर उसी रफ्तार से काम चला होता तो ये सुरंग साल 2040 में जाकर पूरा हो पाती। आपकी आज जो उम्र है, उसमें 20 वर्ष और जोड़ लीजिए, तब जाकर लोगों के जीवन में ये दिन आता, उनका सपना पूरा होता।

प्रधानमंत्री ने बताया कि जब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ना हो, जब देश के लोगों के विकास की प्रबल इच्छा हो, तो रफ्तार बढ़ानी ही पड़ती है। अटल टनल के काम में भी 2014 के बाद, अभूतपूर्व तेजी लाई गई। नतीजा ये हुआ कि जहां हर साल पहले 300 मीटर सुरंग बन रही थी, उसकी गति बढ़कर 1400 मीटर प्रति वर्ष हो गई। सिर्फ 6 साल में हमने 26 साल का काम पूरा कर लिया।

ये भी जानें।

– 10 साल में बनी अटल टनल
– 10,000 फीट की ऊंचाई पर
– 9 किमी लंबाई
– 3000 कार/दिन गुजर सकती है।

घोड़े के नाल जैसा है आकार

बता दे ‘अटल टनल’ का आकार घोड़े की नाल जैसा है. इसका दक्षिणी किनारा मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 3060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि उत्तरी किनारा लाहौल घाटी में तेलिंग और सिस्सू गांव के नजदीक समुद्र तल से 3071 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

10.5 मीटर चौड़ी इस सुरंग पर 3.6 x 2.25 मीटर का फायरप्रूफ आपातकालीन निकास द्वार बना हुआ है. ‘अटल टनल’ से रोजाना 3000 कारें, और 1500 ट्रक 80 किलोमीटर की स्पीड से निकल सकेंगे.

ये भी है ख़ास।

गौरतलब है कि मनाली की ओर से अटल टनल के प्रवेश भाग पर “Snow galleries ” बनाई गई हैं। इनसे टनल को भूस्खलन या हिमस्खलन से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

ये है अटल टनल की खासियत

  • सभी मौसम के लिए उपयुक्त
  • आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार
  • सुरंग के नीचे एग्जिट गेट
  • बर्फ-हिमस्खलन से बेअसर
  • 50 मीटर पर फोन
  • ऑटोमेटिक CCTV सिस्टम
  • हवा की गुणवत्ता मापने का यंत्र
  • आग से निपटने में सक्षम

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram