Hindi Newsportal

धारा 370 पर पाकिस्तान की बौखलाहट पर अमेरिका का जवाब, दी भारत में आतंकवाद ना फैलाने की नसीहत

0 824

जम्‍मू एवं कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को अप्रभावी बनाने और राज्‍य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्‍तान में जहां खलबली मची है.

पाकिस्‍तान ने जहां इस मुद्दे को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर उठाने की बात कही है और दुनिया से मदद की गुहार लगाई है, वहीं अमेरिका से उसे एक बार फिर नसीहत मिली है कि वह अपनी धरती पर सक्रिय आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल भारत में आतंकवाद को फैलाने के लिए न करे. घुसपैठ पर भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान भारत की सीमा से सटे लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ घुसपैठ न करे.

अमेरिका के हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन बॉब मेनेंडेज की ओर से यह बयान जारी किया है. अमेरिका ने भारत से अपील है कि जम्मू-कश्मीर में भारत अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे और पारदर्शिता बरते. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, उससे उम्मीद की जाती है कि वह अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा.

ALSO READ: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिलेगा वीर चक्र, बालाकोट एयर स्‍ट्राइक करने वाले…

पाकिस्तान को अमेरिका ने हिदायत दी है कि अपने देश में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान ठीक ढंग से कार्रवाई करे और पाकिस्तानी जमीन पर पल रहे आतंकवादी ठिकानों पर कड़ा एक्शन ले.

अमेरिकी की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जबकि कश्‍मीर पर बौखलाए पाकिस्‍तान ने भारत के साथ कारोबार व बस सेवा बंद करने का फैसला किया और भारत से अपने उच्‍चायुक्‍त को वापस बुलाने का फैसला भी किया। साथ ही कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की पाकिस्तान ने धमकी दी है.