Hindi Newsportal

कोहली-विलियमसन 11 सालों बाद विश्वकप सेमी फाइनल में फिर आमने-सामने, क्या खुद को दोहराएगा इतिहास !

0 626

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार की चैम्पियन टीम इंडिया तथा पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

भारत ने इस वर्ल्ड कप मुकाबले में 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 5 मैच जीत पाई है. न्यूजीलैंड की टीम को पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. जबकि टीम इंडिया इस महामुकाबले में सिर्फ इंग्लैंड से ही 1 मैच हारी है.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं. टीम इंडिया की तरफ से 7 शतक लगे हैं, जिनमें से 5 शतक तो अकेले रोहित शर्मा ने मारे हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खुद बेहतरीन फॉर्म में हैं.

बता दें कि 11 साल पहले भी भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप के ही सेमीफइनल मुकाबले में आमने-सामने आये थे, जब 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की भिड़ंत हुई थी.

उस समय विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. मंगलवार को होने वाले सेमीफइनल में दोनों कप्तान अपनी अपनी टीमों के साथ एक बार फिर मैदान में आमने-सामने हैं.

ALSO READ: भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न, ‘गांधी 150’ के अवसर पर 150 किलोमीटर…

मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाडी:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा केदार जाधव

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढ़ी.