उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं वहीं एक ऐतिहासिक फैसले में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को एक नया जिला घोषित किया है. रिविवार, 01 दिसंबर को लिए गए फैसले में नए महाकुंभ मेला जिले का गठन हुआ. इसे आगामी कुंभ मेले के प्रबंधन और प्रशासन को सुव्यवस्थित करने, जनवरी 2025 में होने वाले भव्य धार्मिक आयोजन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया था.
बता दें कि नवगठित जिला महाकुंभ मेला के नाम से जाना जाएगा. कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र का नया जिला घोषित किया है. अब महाकुंभ तक यूपी में 75 नहीं बल्कि 76 जिले होंगे. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार देर शाम जारी अधिसूचना जारी कर दी.
“मैं, रवीन्द्र कुमार मांदड़, जिलाधिकारी, शासन के पत्र संख्या-3966/9-1-2024-408057 दिनांक 25.11.2024 में दिये गये निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश की धारा 2 (थ) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज अधिनियम, 2017 के तहत महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए महाकुंभ मेला जिला घोषित करने की अधिसूचना जारी करता है.
बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 आयोजित हो रहा है. मेले के कुछ दिन बाद तक यह जिला अस्तित्व में रहता है. गौरतलब है कि महाकुंभ के दौरान एक पूरा नया शहर बसाया जाता है. लिहाजा इस दौरान एक नया जिला घोषित करने की परंपरा है.