पश्चिम बंगाल में आज चुनावी शोर- गुल थम जायेगा। दरअसल आज आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। आठवें चरण में चार जिलों की कुल 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं। वही आज देर शाम बंगाल चुनाव का एग्जिट पोल जारी होगा, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित होंगे।
दोपहर एक बजे तक 56.19 फीसदी मतदान।
अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए मतदान जारी है और दोपहर एक बजे तक 56.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
नॉर्थ कोलकाता में टीएमसी समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार का किया घेराव।
भाजपा के उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि हमारा पोलिंग एजेंट अंदर बैठा था, जब 31 साल की महिला की बजाय वोट डालने 50 साल की महिला आई। जब एजेंट ने इसके खिलाफ बोलना चाहा तो महिला चिल्लाने लगी। यही टीएमसी का गुंडाराज है।
केंद्रीय बलों की 753 कंपनियां है तैनात।
आखिरी चरण में हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 753 कंपनियां तैनात की हैं। सबसे ज्यादा हिंसा के जाने जाने वाले बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में सबसे ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
टीएमसी ने चुनाव आयोग पर लगाए ये आरोप।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आखिरी चरण में 84 लाख वोटर है, जिसमें करीब 80 फीसदी यानी 68 लाख लोग वोट करेंगे, इस फेज को चुनाव को संपन्न कराने के लिए 11800 बूथ पर 3 लाख से अधिक स्टाफ लगे हैं… यानी चुनाव आयोग ने 71 लाख लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी।
भाजपा नेता ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप।
पश्चिम बंगाल: मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने वोट डाला। उन्होंने कहा, ”यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं। TMC के गुंडों ने बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है। कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है।” बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले के चरणों में हिंसा भी हो चुकी है। पांचवें चरण के दौरान चार लोंगों की मौत हो गई थी।
नॉर्थ कोलकाता में बम फेंकने की घटना आई सामने।
पश्चिम बंगाल के आखिरी चरण के मतदान में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं। नॉर्थ कोलकाता में महाजाति सदन सभागार के पास बम फेंकने की खबर है। इधर इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है।
शाम साढ़े सात बजे के बाद जारी किए जाएंगे एग्जिट पोल – चुनाव आयोग।
आज पश्चिम बंगाल में आठवें और आखिरी चरण के मतदान हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार (28 अप्रैल) को चुनाव आयोग ने सभी मीडिया संस्थानों और टेलीविजय चैनलों को आदेश दिया है कि मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी नहीं करने हैं। आयोग ने कहा कि आज शाम साढ़े सात बजे के बाद ही एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे।