Hindi Newsportal

WC 2019 Live Updates: बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच, न्यूजीलैंड ने 240 रनों का रखा लक्ष्य

0 845

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार की चैम्पियन टीम इंडिया तथा पिछले बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है.

बता दें कि 11 साल पहले भी भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप के ही सेमीफइनल मुकाबले में आमने-सामने आये थे, जब 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की भिड़ंत हुई थी.

उस समय विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. मंगलवार को होने वाले सेमीफइनल में दोनों कप्तान अपनी अपनी टीमों के साथ एक बार फिर मैदान में आमने-सामने हैं.

भारत ने इस वर्ल्ड कप मुकाबले में 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 5 मैच जीत पाई है. न्यूजीलैंड की टीम को पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. जबकि टीम इंडिया इस महामुकाबले में सिर्फ इंग्लैंड से ही 1 मैच हारी है.

आज के मैच के लिए न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया.

मंगलवार को बारिश होने के कारण मैच को रोकना पड़ा था. बुधवार को मैच फिर वहीँ से शुरू हुआ जहां मंगलवार को ख़तम हुआ था.

भारत को चेज करना होगा और पूरा दारोमदार भारतीय बल्लेबाजों पर होगा. रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के सामने चुनौती होगी कि शुरुआत से ही विकेट बचाने के साथ-साथ रन बनाने पर भी ख़ास ध्यान दिया जाये.

मंगलवार को भारत – न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान बारिश हो गयी थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला करने वाली न्यूजीलैंड टीम पांच विकेट के नुक्सान पर 211 रन ही बना पाई और इतने में ही बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद मंगलवार को मैच शुरू नहीं हो सका.

मैनचेस्टर की मौसम की बात करें तो फिलहाल मौसम साफ है. मैच के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है.

मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाडी:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा केदार जाधव

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जिमी नीशाम, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, ईश सोढ़ी.

Image

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.