खेलताज़ा खबरें

WC 2019: पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

मेजबान इंग्लैंड की टीम जहां 27 साल बाद फाइनल में पहुंचने में सफल हुई है, वहीं दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार माने जाने वाली भारत को सेमी फाइनल के रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने 25 मार्च 1992 में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था , जिसमें उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट वर्ल्ड कप के औपचारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया,” इंग्लैंड ने 327 महीने, 1424 हफ्ते. 9,969 दिन, 239,256 घंटे, 14,355,360 मिनट और 861,321,600 सेकंड बाद 11 जुलाई को दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई.”

2019 के फाइनल में उसका सामना न्यूज़ीलैंड से है. मेजबान होने की वजह से टूर्नामेंट की शुरुआत से ही खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था.

वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है. कीवी टीम को साल 2015 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में न्यूज़ीलैंड के पास केन विलियमसन की कप्तानी में जीत दर्ज करने का बढ़िया मौका है.

मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिखा दिया है अनिश्विताओं के इस खेल में कुछ भी निश्चित नहीं है.

ALSO READ: चंद्रयान-2 क्यों है भारत के लिए खास, जानिए कुछ मुख्य कारण !

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लैथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button