जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी को निशाना बनाया और कई राउंड फायरिंग की. सतर्क जवानों ने हमले को नाकाम किया और अबतक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि सुरक्षा बल फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी करने के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए और सुरक्षा बल अब तलाशी अभियान चला रहे हैं.
सेना के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा, “अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की गई. किसी के चोट या हताहत की सूचना नहीं मिली. एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.”
अखनूर के बट्टल इलाके में हुए इस हमले पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा, ‘आतंकवादी फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं… स्थानीय लोग भी कहीं न कहीं इसमें शामिल होंगे, तभी उन्हें रास्ते पता चलेंगे. सेना ने उन्हें घेर लिया है, थोड़ी देर में आतंकियों के मारे जाने की खबर आएगी. सेना सतर्क है लेकिन आम लोगों को भी संदिग्धों के बारे में सूचना देनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं न हो…’
#WATCH जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा, “आतंकवादी फिर से सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं… स्थानीय लोग भी कहीं न कहीं इसमें शामिल होंगे, तभी उन्हें रास्ते पता चलेंगे। सेना ने उन्हें घेर लिया है, थोड़ी देर में आतंकियों के मारे जाने की खबर आएगी। सेना… https://t.co/BWjOPFywEG pic.twitter.com/p0CYJfKgtN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024