अमेरिका: कब होगा मतदान, कब आएगा रिजल्ट यहाँ जानें राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी
अमेरिका में जो बाइडेन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए राष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है। कल यानी पांच नवंबर को इसके लिए वोटिंग होनी है। इस बार मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बीच है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। तो आइये जानते हैं अमेरिका में कैसे होते हैं राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव।
हमेसा के लिए तय है मतदान का दिन
अमेरिका के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी नागरिक नवंबर के पहले सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को मतदान करते हैं। यह हर चार साल में प्रक्रिया होती है। ऐसे में इस बार पांच नवंबवर को चुनाव होने जा रहा है। 5 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले ही 4.1 करोड़ से अधिक अमेरिकी अपने मतपत्र डाल चुके हैं। इस प्रक्रिया की शुरुआत प्राइमरी और कॉकस की बैठकों के साथ होती है और समापन राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ पूरा हो जाता है। बता दें कि प्राइमरी और कॉकस वह बैठक होती है जिसमें पार्टियां अपने मुख्य उम्मीदवार का चयन का किया जाता है।
ऐसे चुना जाता है राष्ट्रपति?
अमेरिका का राष्ट्रपति का चुनाव एक अप्रत्यक्ष प्रक्रिया है, यानी इसमें अमेरिका की जनता सीधा अपना राष्ट्रपति नहीं चुनती बल्कि सभी राज्यों के नागरिक इलेक्टोरल कॉलेज के कुछ सदस्यों के लिए वोट करते हैं। इन सदस्यों को इलेक्टर्स कहा जाता है। ये इलेक्टर्स इसके बाद प्रत्यक्ष वोट डालते हैं जिन्हें इलेक्टोरल वोट कहा जाता है। इनके वोट अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए होते हैं।
ऐसे उम्मीदवार जिन्हें इलेक्टोरल वोट्स में बहुमत मिलता है राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका की कुल 538 सीटों पर चुनाव का विजेता वह उम्मीदवार होता है जो 270 या उससे अधिक सीटें जीतता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि वही राष्ट्रपति बन जाए। यह संभव है कि कोई उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक वोट जीत ले लेकिन फिर भी वह इलेक्टोरल कॉलेज की ओर से जीत नहीं पाए। ऐसा मामला 2016 में सामने आया था, जब हिलेरी क्लिंटन इलेक्टोरल कॉलेज की ओर से नहीं जीत पाई थीं।
चुनाव के बड़ा होती है मतगणना
चुनाव के बाद 5 नवंबर को ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, लेकिन यह पता लगने में कई दिन लग सकते हैं कि अगला राष्ट्रपति कौन होगा। आम तौर पर मीडिया हाउस अपने पास मौजूद आंकड़ों के आधार पर चुनाव की रात या अगले दिन राष्ट्रपति चुनाव के विजेता की घोषणा करते हैं। अगर कोई उम्मीदवार 270 या उससे अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करता है, तो उसे चुनाव का विजेता घोषित किया जाएगा।
कब होता है राष्ट्रपति का शपथ समारोह?
राष्ट्रपति को आधिकारिक तौर पर जनवरी में वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई जाती है। 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होना है।