Hindi Newsportal

Pakistan National Assembly : अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज

File Image
0 483

 

पाकिस्तान में सियासी जंग अब संसद तक पहुंच चुकी है, जहां अब इस जंग का अंत होने की संभावना जताई जा रही है. पाकिस्तान की संसद नेशनल असेंबली का विशेष सत्र शुरू हो चुका है. इस सत्र में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से शुरूआत हुई.

 

संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ विदेशी साजिश कहे जाने पर स्पीकर पर भड़क उठे और उन्होंने स्पीकर से गुजारिश की कि आज संविधान के साथ खड़े रहें.

 

वहीं दूसरी तरह नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के विदेश मंत्री और PTI नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संबैधानिक अधिकार है और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य.

 

इन सबके बाद संसद में शोर-शराबा होने लगा इस बीच स्पीकर ने कार्यवाही को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. आपको बता दें कि आज ही अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है.