Hindi Newsportal

NZ vs NED : नीदरलैंड्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, टीम में बदलाव के साथ पहले बल्लेबाजी करेगी न्यूजीलैंड

0 809

NZ vs NED: वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतक पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम एक बदलाव के साथ पहले बल्लेबाजी करने उतरी है.

 

सोमवार को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड और नीदरलैंड का ये इस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था. वहीं आज न्यूजीलैंड जीत के सिलसिले को बरकरार रखने मैदान में अतरेगी. न्यूजीलैंड के प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ये मैच खेल रहे हैं. साथ ही नीदरलैंड अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से हारी है तो वह जीत की उम्मीद से मैदान में उतरेगी.

 

न्यूजीलैंड का प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

 

नीदरलैंड्स का प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डाउड, कॉलिन एकरममैन, बास डि लीड, तेजा निदामानारु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), सायब्रैंड एंजेलब्रेच, वैन डर मर्व, रायन क्लीन, आर्यन दत्त, पॉल वेन मीकरेन.