Hindi Newsportal

महंगी हुई कमर्शियल LPG गैस, 19 Kg के सिलिंडर में Rs 102.50 की हुई वृद्धि 

एलपीजी गैस सिलिंडर: ANI फाइल फोटो
0 378

 महंगी हुई कमर्शियल LPG गैस, 19 Kg के सिलिंडर में Rs 102.50 की हुई वृद्धि 

 

इस महीने के पहले दिन यानी 1 मई को तेल कंपनियों ने एक बार फिर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। पेट्रोल डीज़ल के दामों में कई दिनों के ठहराव के बाद अब तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में जबरदस्त इजाफा कर दिया है।

1 मई से तेल कम्पनियों ने 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपए की वृद्धि की है। अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया है, जो अभी तक 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है। एक तरफ शादियों के सीजन में इस वृद्धि से आम आदमी का बोझ बढ़ा गया है। वहीं दूसरी तरफ होटलों, रेस्टोरेंट और ढाबों पर भी भोजन करने के लिए अधिक दाम चुकाने होंगे। हालांकि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया।

LPG Gas Cylinder के नए रेट 

कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडरकी कीमत 2,455 रुपये पहुंच चुका है। पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपये था। मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102 रुपये बढ़ाया गया है, वहीं नई कीमतें 2307 रुपये पहुंच चुकी हैं। पहले इसकी कीमत 2205 रुपये थी।