सुपर संडे में आज पहला मुकाबला गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जा रहा हैं. जहां बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हैं.
बैंगलोर ने अपना पहला विकेट डुप्लेसी के रूप में खोया, पर कोहली और पाटिदार की साजेदारी ने टीम को डोर संभाली, इस सीजन में विराट ने अपना पहला अर्धशतक जड़ा.
IPL 2022 के 43वें मुकाबले में गुजरात और बैंगलोर की टीम आपस में भिड़ने को तौयार हैं. दोनों ही टीम के बीच यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां बैंगलोग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
मौजूदा समय में गुजरात की टीम अपने आठ मुकाबलों में सात जीत एवं महज एक हार के बाद 14 अंक (+0.371) लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. वहीं आरसीबी की टीम अपने नौ मुकाबलों में चार हार एवं पांच जीत के साथ 10 अंक (-0.572) अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है.