Hindi Newsportal

Holi 2023: जानें इस साल होलिका दहन पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

0 185

होलिका दहन, यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. पूरे देश में आज की रात होलिका दहन किया जाएगा. जहां होली के दिन रंगों का होना जरूरी है वैसे ही होलिका दहन की पूजा भी शुभ मुहूर्त पर करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आज होलिका की पूजा का समय कितने बजे से शुरू होगा और कितनी देर तक पूजा की जा सकती है.

 

इस साल होलिका दहन गुरुवार, 7 मार्च 2023 को है. बात करें होलिका दहन पूजा के शुभ मुहूर्त की तो शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.

 

कैसे करें होलिका दहन की पूजा विधि ?

सभी पूजन सामग्रियों को एक जगह पर इकट्ठा कर लें. इसके बाद जिस जगह पर होलिका दहन किया जाना है वहां की सफाई कर लें. ध्यान रहे पूजा करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें. फिर गाय के गोबर से होलिका और प्रह्लाद की मूर्ति बनाएं और होलिका पूजन की प्लेट में रखी सभी चीजों को अर्पित करें. इसमें मिठाइयां और फल भी अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद भगवान नरसिंह की पूजा करें. अंत में होलिका की 7 बार परिक्रमा करें.