Hindi Newsportal

मेघालय, नगालैंड के मुख्यमंत्री आज लेंगे शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

0 222

कोहिमा/शिलांग: नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेफ्यू रियो और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के प्रमुख कोनराड संगमा आज क्रमश: नागालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेंगे.

 

दोनों मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शामिल होने की संभावना है.

 

नागालैंड के राजनीतिक दिग्गज और इसके सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो इस जीत के बाद लगातार पांचवीं बार पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार हैं.

 

रियो ने शनिवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल ला गणेशन को सौंप दिया था और राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. भारत के चुनाव आयोग (ECI) के आंकड़ों के अनुसार, सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-भारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड चुनाव में सत्ता बरकरार रखी, दोनों दलों ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटें हासिल कीं.

 

रियो ने उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सेइविली सचू को 15,824 मतों के विशाल अंतर से हराया. उन्हें कुल 17,045 वोट मिले, जो इस सीट पर हुए कुल वोटों का 92.87 फीसदी है.