Hindi Newsportal

Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 अप्रैल से UPI ट्रांजेक्शन करना पड़ेगा महंगा !

0 503

नई दिल्ली: आगर आप हैं Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स, तो इस खबर को सुनने के बाद आपको लग सकता है एक जोरदार झटका. जी हां क्योंकि 1 अप्रैल से Google Pay, Paytm और PhonePe के जरिए पेमेंट करना महंगा होने वाला है.

 

1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत के साथ ही यूपीआई से लेन-देन (UPI Transaction) भी महंगा होने वाला है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके चलते 1 अप्रैल से 2 हजार रुपए से अधिक के मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स फीस (PPI) लगाने की सिफारिश की है. अब सरकार इस पर विचार कर रही है.

 

सर्कुलर के मुताबिक, 2 हजार रुपए से अधिक के UPI ट्रांजेक्शन पर 1.1% PPI फीस लगाने की सिफारिश की गई है. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना पडे़गा. इससे लेनदेन महंगा होने की संभावना है. ऐसे में अगर आप किसी दुकानदार (मर्चेंट) को इससे ज्यादा यानी 2,500 रुपए का पैमेंट करते हैं तो इस पर 1.1% का चार्ज के रूप में 27.50 रुपए देने होंगे. ऐसे में आपको 2,500 रुपए के सामान के लिए 2,527.50 रुपए (2,500+27.50) का पैमेंट करना होगा.

 

वहीं दूसरी ओर NPCI के मुताबिक, बैंक अकाउंट और प्रीपेड वॉलेट के जरिए पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) में किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन फीस नहीं लिया जाएगा. NPCI इस नियम के लागू होने के बाद 30 सितंबर 2023 या उससे पहले समीक्षा करेगा.

NPCI ने UPI पेमेंट चार्ज पर पेश की अपनी सफाई

  • ग्राहको को खाते से खाते में रकम ट्रांसफर पर कोई चार्ज नहीं लगेगा
  • UPI ट्रांजैक्शन ग्राहकों के लिए पहले की तरह फ्री होगा
  • इंटरचेंज चार्ज केवल PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर लागू होगा