Hindi Newsportal

ENG vs NZ World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज़, न्यूजीलैंड के सामने 283 रनों का लक्ष्य

0 485

नई दिल्ली: भारत में होने जा रहे विश्व कप 2023 की सारी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. वहीं आज इस विश्व कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के उट्घाटन का यह पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अमहदाबाद में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

 

वर्ल्ड कप का इंतजार अब से कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. जहां आज पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगी. बताया जा रहा है कि इस मुकाबले को देखने के लिए 1 लाख से अधिक फैंस स्टेडियम पहुंच सकते हैं.

 

गौरतलब है कि जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे. टॉस 1.30 बजे होगा जबकि मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. आपको यह भी बता दें कि  यह दोनों टीमें 2019 विश्व कप फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने थीं. जहां रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली थी. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो यह मुकाबला जीतकर, जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज करे.

 

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन

 

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड