Hindi Newsportal

दिल्ली शराब घोटाला केस में कोर्ट का फैसला, संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ED रिमांड में भेजा

फाइल इमेज: संजय सिंह
0 463

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है. राउद एवेन्यू कोर्ट ने यह फैसला संजय सिंह और ईडी की दलीलों को सुनने के बाद दिया.

 

दिल्ली शराब घोटाला केस में संजय सिंह की मुसीबते बढ़ती नजर आ रही हैं. ईडी अब 10 अक्टूबर को संजय सिंह को 2 बजे कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, जहां संजय सिंह ने ईडी की रिमांड का विरोध किया था.

 

इससे पहले आज AAP सांसद संजय सिंह को आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया. कोर्ट के अंदर जाते हुए संजय सिंह ने कहा, “यह अन्याय है मोदी जी का, हारेंगे मोदी, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं.”

 

गौरतलब है कि बीते दिन आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी से सांसद संजय के दिल्ली स्थित आवस पर ED की छापेमारी के बाद सांसद संजय को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गिरफ्तार कर लिया था. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली की अब वापस ली गई नई उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.