Hindi Newsportal

Cyclone Yaas Updates : बंगाल के तट से 26 को टकरायेगा शक्तिशाली तूफान यास, 3 राज्यों के लिए NDRF की 99 टीमें तैयार, चेतावनी जारी

0 549

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को राज्यों को चेताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है और वह ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ के रूप में 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा तटों को पार करेगा। उसने कहा कि दबाव वाले क्षेत्र के सोमवार तक चक्रवाती तूफान ‘‘यास’’ में बदलने की संभावना है।

IMD की चेतावनी – 26 को टकराएगा तूफ़ान।

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा, ‘‘दबाव वाले क्षेत्र के उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा 24 मई की सुबह तक चक्रवाती तूफान तथा इसके अगले 24 घंटों के दौरान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा, और मजबूत होगा तथा 26 मई की सुबह तक पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा तटों के समीप उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पहुंचेगा।’’

IMD का कहना है कि, ‘‘इसके 26 मई की शाम तक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल पार करने की संभावना है।’’ केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें चक्रवात से निपटने की तैयारी कर रही हैं। चक्रवात के कारण 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

ओडिशा में डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की 60 टीमों की हो रही तैनाती।

चक्रवात ‘यास’ के मद्देनजर ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की 60 टीमों को राहत और बचाव के लिए उपकरणों के साथ राज्य में तैनात किया जा रहा है। पारादीप के एडिशनल एसपी ने कहा कि मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है। हम यह लगातार सुनिश्चित करने की कोशिश करते रहेंगे कि कोई हताहत न हो।

पाराद्वीप और धामरा के लिए चेतावनी जारी।

IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि 25 मई तक यह बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप के बीच तट को छूने की संभावना है। खासकर पाराद्वीप और धामरा के लिए चेतावनी जारी की गई है। जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालेस्वर में हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंट तक रहेगी। इनके लिए चेतावनी जारी की गई है। पुरी, कटक, जासपुर और मयूरभंज में हवा की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।

तूफान से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे अमित शाह।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेंगे और चक्रवात ‘यास’ को लेकर की गईं तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में बन सकता है भीषण ‘चक्रवाती तूफान’।

भारत के मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी पर बना गहरा दबाव एक ‘बहुत भीषण चक्रवाती तूफान’ में बदल सकता है।

कई राज्यों में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ का अलर्ट।

चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार, असम, मेघालय, अंडमान और निकोबार में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

ओडिशा में भारी बारिश की संभावना।

25 तारीख को उत्तर तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 26 मई को बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, जगतसिंहपुर, कटक, जाजपुर, क्योंझर में सबसे ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं। 27 तारीख को उत्तर आंतरिक ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होगी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram