Hindi Newsportal

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार जारी, आज दिल्ली में आज AQI 176 पर

0 407

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार जारी, आज दिल्ली में आज AQI 176 पर

 

आज यानी बुधवार को सुबह भी राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार जारी है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता 176 मापी गयी। जो मध्य श्रेणी में है। इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया। यह एक्यूआई खराब की श्रेणी में आता है। वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर एक्यूआई 238 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर आठ में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया। आईटीओ पर यह 212 था. इसी तरह यह नजफगढ़ में 243 था। नरेला में यह 256 दर्ज किया गया।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।