Hindi Newsportal

Breaking News: भारतीय टीम स्वदेश के लिए रवाना, दिल्ली में सुबह 11 बजे पीएम से मुलाकात तय

0 475

बारबाडोस: भारतीय टीम की वतन वापसी का देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब भारतीय टीम को स्वदेश वापस लाने वाले उस विमान का वीडियो सामने आया है, जो टीम इंड‍िया को वतन वापस लेकर आएगा. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम एयर इंड‍िया के स्पेशल व‍िमान से बारबाडोस से रवाना हो चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व चैंपियन बनी भारतीय टीम गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. टीम के खिलाड़ी और स्टाफ एयरपोर्ट से सीधे आईटीसी मौर्य होटल जाएंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से खिलाड़ियों की मुलाकात होगी.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी पीएम आवास पर होगी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्रिकेट टीम सीधे मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई पहुंचने के बाद विजयी भारतीय टीम का विक्ट्री मार्च निकलेगा. विक्ट्री मार्च नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक होगा. भारतीय क्रिकेटरों पर इस दौरान इनामों की बारिश भी होने वाली है. खुद बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपए के बोनस का ऐलान किया है.

 

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद से टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंसी हुई थी. बारबाडोस के ब्रिजटाउन खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल के मैच के बाद से ही बारबाडोस को भयंकर तूफान ने घेर लिया है. जिसके चलते सभी एयरपोर्ट्स फिलहाल बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. किसी को भी अपने घर से निकलने से मना किया गया है, इसलिए पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल है. यही कारण है कि टीम इंडिया अपने होटल रूम में ही फंस गई है.

 

भारतीय टीम को सोमवार को यानी आज भारत आने के लिए न्‍यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन, खराब मौसम की वजह से टीम का शेड्यूल बाधित हुआ है. वहां सपोर्टिंग स्टाफ, परिवारों और अधिकारियों सहित लगभग 70 मेंबर हैं.