Hindi Newsportal

Bihar politics: जहां थे वहीं फिर आ गए हैं…: BJP के साथ सरकार बनाने पर बोले नीतीश कुमार

File Image
0 126

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों बिहार में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच आज यानि रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. रविवार शाम राजभवन में नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं.”

नीतीश के बीजेपी के साथ मिलकर सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी. PM मोदी ने ट्वीट किया, ”बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी…”

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ”मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं और उनके सहयोग के लिए उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो गया है…एनडीए गठबंधन की सरकार के साथ केंद्र और राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी…”

 

नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ने के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव का बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि “…मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है… मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी  2024 में ही खत्म हो जाएगी…” गौरतलब है कि साल 2022 में नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन से अलग हो गए थे और उन्होंने राजद, कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर सरकार बनाया था. अब एक बार फिर उनकी पार्टी एनडीए में शामिल हो गयी है.

https://x.com/isaurabhshukla/status/1751676270528598518?s=46