Hindi Newsportal

बृजभूषण सिंह के चैलेंज पर पहलवान बजरंग पूनिया का ऐलान, नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं सभी पहलवान

0 320

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस की. पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, कि अगर वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं तो वो टेस्ट लाइव कराया जाए और हम भी इस टेस्ट के लिए तैयार हैं.

वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने भी साथ देते हुए कहा, कि नार्को टेस्ट के लिए विनेश ही नहीं बल्कि पूरी लड़कियां तैयार हैं जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनका टेस्ट लाइव होना चाहिए.

 

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने रविवार के दिन मीडिया के माध्यम से कहा था कि वह नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं. पॉलीग्राफ टेस्ट पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, अगर इनको लगता है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं और बजरंग पुनिया तथा विनेश फोगाट के साथ जिन-जिन खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाएं हैं उनका भी टेस्ट कराया जाए और ये मुद्दा समाप्त कराया जाए.