Hindi Newsportal

मुंबई फिर हुई पानी-पानी; हाई टाइड की चेतावनी, कई ट्रेनें हुई प्रभावित

0 911

मुंबई में रविवार सुबह से ही हो रही भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया है. सांताक्रूज ठाणे, मुलुंद, पवई, पालघर, अंधेरी, हिंदमाता में भारी जलभराव है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मुंबई के वकोला में सड़के और पार्किंग पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को मुंबई में अलर्ट जारी किया और आज शहर में भारी बारिश और हवाओं के चलने की एडवाइजरी की. मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में मुंबई के निवासियों से आग्रह किया कि वे एडवाइजरी में उच्च ज्वार के मद्देनजर घर के अंदर रहे और समुद्र-जल क्षेत्रों में न जाएं.

“मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के चलने की संभावना है.” आईएमडी ने कहा कि मछुआरों को समुद्र के नजदीक स्थित क्षेत्रों में उद्यम न करने की सलाह दी जाती है.

मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को समुद्र में हा टाइड आ सकता है और इस दौरान 4.5 मीटर ऊंची लहरे उठ सकती हैं.

भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के चलते सेंट्रल रेलवे ने सियान और कुर्ला के बीच सभी चार लाइनों की रेल सेवाएं रोक दी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है और मछुआरों को समुद्र तट पर जाने से मना किया है.

शेहर में भारी बारिश के चलते 10 से अधिक ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है.

उधर, भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 7 उड़ानों को रद्द किया गया है. वहीं कई विमान सेवाएं विलंब से संचालित हो रही हैं. सांताक्रूज एरिया के मिलान सबवे में भारी बारिश के बाद पानी भर गया है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने अब तक महाराष्ट्र और गुजरात में आठ टीमों को तैनात किया है. दोनों ही राज्यों में इस समय भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है

वेस्टर्न लाइन की ट्रेनें भी 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. नाशिक के प्रसिद्ध त्रयम्बकेश्वर मंदिर परिसर पानी से भर गया है जिसके बाद वहां से झरने की तरह पानी बह रहा है.