Hindi Newsportal

बिहार मंत्रिमंडल विस्तार: तेज प्रताप यादव और राजद के 15 अन्य विधायकों को मिला मंत्री पद

0 394

पटना : राजद नेता और डिप्टी सीएम के भाई तेज प्रताप यादव समेत 30 विधायकों ने मंगलवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली.

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को तोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ गठबंधन में एक नई सरकार बनाने के लगभग एक सप्ताह बाद नवगठित “महागठबंधन” सरकार का विस्तार हुआ.

 

बिहार के मुख्यमंत्री #NitishKumar को गृह विभाग, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य विभाग, विजय कुमार चौधरी को वित्त विभाग, राजद नेता तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री पद दिया गया.

नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते आठ साल में दूसरी बार बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ा और फिर राजद और महागठबंधन में कांग्रेस और वाम दलों समेत अन्य पार्टियों से हाथ मिला लिया.