Hindi Newsportal

श्रीलंका संकट को लेकर केंद्र की सर्वदलीय बैठक आज , निर्मला सीमतारमण और एस जयशंकर विपक्ष को देंगे जानकारी

फाइल फोटो
0 344

श्रीलंका संकट को लेकर केंद्र की सर्वदलीय बैठक आज , निर्मला सीमतारमण और एस जयशंकर विपक्ष को देंगे जानकारी

पड़ोसी देश श्रीलंका में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट को लेकर केंद्र सरकार ने आज यानी मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक को विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक शाम 5 बजे शुरू होगी।

केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी दलों के नेताओं को श्रीलंका संकट पर जानकारी देंगे। बैठक में पड़ोसी देश के हालातों पर चर्चा होगी। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक की घोषणा की थी।

बता दें श्रीलंका पिछले सात दशकों में सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहां एक तरफ विदेशी मुद्रा की कमी के कारण भोजन, ईंधन और दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं के आयात में बाधा आ रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शनों के बाद आर्थिक संकट से उपजे हालातों ने देश में एक राजनीतिक संकट को भी जन्म दिया। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में शुक्रवार को आपातकाल घोषित किया था।