Hindi Newsportal

18 अप्रैल से दिल्ली के ऑटो-टैक्सी वाले करेंगे हड़ताल, गैस के दाम पर सब्सिडी की मांग की

Strike: File Photo
0 601

18 अप्रैल से दिल्ली के ऑटो – टैक्सी वाले करेंगे हड़ताल, गैस के रेट पर सब्सिडी की मांग की

 

सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की तुलना में किराया नहीं बढ़ने से ऑटो, टैक्सी चालकों की बचत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके चलते दिल्ली के ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों के एसोसिएशन ने 18 अप्रैल से हड़ताल पर जाने का एलान किया है। इससे पहले 11 अप्रैल को दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के बैनर के तले सैकड़ों ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों ने सीएनजी दाम पर सब्सिडी की मांग करते हुए दिल्ली सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया था।

सीएनजी की कीमतों में पिछले 15 दिन में 11 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 24 रुपये की बढ़ोतरी दिल्ली-एनसीआर में हो चुकी है। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि केंद्र और दिल्ली सरकार की दाम बढ़ाने की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और हम मांग कर रहे है कि सरकार हमें 35 रूपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी दे।

उन्होंने बताया कि इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ऑटो संघ की ओर से लिखित आवेदन किया गया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. राजेंद्र सोनी ने आरोप लगाया कि पिछले 7 साल में दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा संघ के साथ कोई भी बैठक नहीं की है।