Hindi Newsportal

यूपी: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सांसदी से दिया इस्तीफा, करहल से बने रहेंगे विधायक

0 572

यूपी: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सांसदी से दिया इस्तीफा, करहल से बने रहेंगे विधायक

 

पूर्व सीएम व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। हाल ही सपन्न हुए यूपी के विधानसभा चुनाव में वह करहल सीट से विधायक चुने गए थे। लेकिन सूबे में सरकार न बनने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश विधायकी छोड़ सकते हैं। हालांकि अब यह साफ हो गया कि सपा प्रमुख विधायकी नहीं छोड़ेंगे। अखिलेश यादव ने मंगलवार दोपहर लोकसभा पहुंचकर स्पीकर ओम बिरला को आजमगढ़ की लोकसभा सीट से अपना इस्तीफा सौंपा।

 

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब यूपी विधानसभा में बैठकर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लामबंदी का मन बनाया है और वह विपक्ष के नेता बनेंगे। हालांकि आधिकारिक रूप से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। अखिलेश यादव के इस फैसले को जहां एक तरफ पार्टी के लोग उचित बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि वैसे तो यह सपा का अंदरूनी मामला है लेकिन सच तो यह है कि अखिलेश यादव को पता चल गया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का हाल ऐसा ही होने वाला है। इसलिए उन्होंने अगले पांच साल के लिए विधानसभा में ही रहने का फैसला लिया है।