Hindi Newsportal

सदस्यता रद्द करने के नोटिस पर आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा, प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच ट्विटर पर छिड़ी ज़ुबानी जंग

0 638

आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा की सदस्यता रद्द करने के नोटिस पर उनके और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है.

दरअसल कपिल को सदस्यता रद्द होने का नोटिस मिलने के बाद मंगलवार को सौरभ ने एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मिश्रा को अपनी सीट खोने का दर सता रहा है. उनके इस ट्वीट के बाद मिश्रा ने भी जवाब देते हुए ट्वीट किया और सौरभ के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा.

सौरभ ने ट्वीट किया था,”भाषण अपने घर पर ख़ूब सुनाना, कल स्पीकर साहेब को इतना बता देना कि तुम्हारे फेस्बुक पर जो विडीओ है, जो ट्ट्विटर पर विडीओ है,वो सही हैं. तुम उसपर कायम हो. बस इतने में आपकी विधायकी गई. डरना मत,कल आकर यही बोल देना बस. विधानसभा में मैंने तुम्हें व्हिप की ताक़त दिखाई है, याद है ना?”

इसका जवाब देते हुए मिश्रा ने ट्वीट किया,”पेचकस बाबू – डरपोक केजरीवाल से कह दो हिम्मत हैं तो मीडिया के कैमरों के सामने सुनवाई कर लो. केजरीवाल को मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी. डरकर भागना मत, मेरा बयान होने देना और मेरे गवाहों को आने देना विधानसभा में, इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि आंदोलन की हत्या का हिसाब होगा इस मुकदमें में.”

ALSO READ: कर्नाटक संकट: स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट…

कपिल मिश्रा का कहना है कि उनके खिलाफ केस की सुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने बंद कमरें में सुनवाई का आदेश देते हुए मीडिया की एंट्री को बैन कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दिए गए 41 पन्नों के नोटिस में सिर्फ 10 पन्ने ही हैं और 31 पन्ने गायब हैं. उन्होंने कहा कि वे केजरीवाल के हर घोटाले को तथ्य के साथ विधानसभा में रखेंगे.

बता दें कि चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा और करावल नगर से कपिल मिश्रा पिछले काफी समय से पार्टी और अरविंद केजरीवाल विरोधी बयान जारी कर रहे हैं, जिसके बाद पार्टी ने दोनों बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का स्पीकर से अनुरोध किया था.