Hindi Newsportal

Holi 2024: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा होली का त्योहार. हर तरफ उड़ रहे रंग और गुलाल

0 641

Holi 2024: देशभर में मनाई जा रही रंगों की होगी. होलिका दहन के साथ ही इस पावन त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. क्या महिला, क्या बड़े, क्या बच्चे हर कोई इस त्योहार के रंग में रंगने के लिए तैयार है. देर रात तक पिचकारी, गुलाल, रंग, होली वाले टीशर्ट, बैंड, नकली बाल समेत अन्य की खरीदारी में लोग बाजारों में उमड़े रहे. गुजिया, मठरी व नमकीन के साथ अन्य खाने-पीने के सामानों की भी खरीदारी होती रही.

 

होली के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. काशी यानि कि बनारस में चिता की राख से होली खेली जाती है, जिसे मसाने की होली के नाम से जाना जाता है। वहीं उज्जैन में भी होली पर महाकाल की भस्म आरती की जाती है, जिसे देखने के लिए भक्त कतार में लगे रहते हैं.