तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने कई जिंदगियां लील लीं। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा घायलों को ₹50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की।
Anguished by the loss of lives due to a fire tragedy at a factory in Sangareddy, Telangana. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased. The injured…
— PMO India (@PMOIndia) June 30, 2025
पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हुई आग की त्रासदी से जानमाल के नुकसान से व्यथित हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से ₹2 लाख की सहायता दी जाएगी और घायलों को ₹50,000 की राशि प्रदान की जाएगी।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा, “तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में कीमती जानों की क्षति से अत्यंत व्यथित हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मेरी प्रार्थनाएं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हैं। राज्य सरकार और प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।”
यह दर्दनाक घटना सोमवार सुबह करीब 8:15 से 9:35 बजे के बीच संगारेड्डी जिले के पासमाइलारम स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुई। पुलिस के अनुसार, यह एक केमिकल उत्पादन इकाई थी जहां अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और NDRF सहित राहत टीम मौके पर पहुंची।
मल्टी जोन-II के आईजी वी. सत्यनारायण ने बताया, “हमें घटना की जानकारी मिलने के 10 मिनट के भीतर सूचना मिली और हम 20 मिनट में मौके पर पहुंच गए। अब तक छह शव घटनास्थल से मिले हैं और दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई।” तेलंगाना के मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लोग इलाजरत हैं। उन्होंने आशा जताई कि मृतकों की संख्या इससे अधिक नहीं बढ़ेगी।
#WATCH | Sangareddy, Telangana: The NDRF team undertakes a search and rescue operation after a reactor blast took place at Sigachi Pharma Company, claiming 12 lives and injuring several others. pic.twitter.com/ZDJfbyeAhW
— ANI (@ANI) June 30, 2025
यह हादसा राज्य में औद्योगिक सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर गया है। फिलहाल पूरे इलाके में राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.