Hindi Newsportal

हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री, त्योहार को शांतिपूर्ण कराने के निर्देशष

0 467

नई दिल्ली: हनुमान जयंती के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइज़री जारी कर क़ानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की सलाह दी है. इससे पहले राम नवमी पर्व पर जुलूस के दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई थी. जिसके बाद यह कदम उठाए गए हैं.

 

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइज़री में उन सभी फ़ैक्टर्स पर नज़र रखने को कहा गया है, जिनसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. गृह मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर लिखा, हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी किया है. सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

बता दें कि गुरुवार यानि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती है. जिसे लेकर सरकार अब कड़ी सुरक्षा के बीच इस पर्व को मनाए जाने के लिए सतर्क है. इसका कारण इससे पहले हुई राम नवमी के दिन हिंसा है. राम नवमी पर्व पर जुलूस के दौरान कई राज्यों में हिंसा हुई थी. पश्चिम बंगाल और बिहार में हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया था. गृह मंत्रालय ने इन दोनों राज्यों से रिपोर्ट मांगी है.