Hindi Newsportal

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में गुजरात से दो आरोपी गिरफ्तार

File image
0 218

नई दिल्ली: बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज से हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार किए गए शूटरों में विक्की गुप्ता (उम्र 24 साल) और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल (उम्र 21 साल) हैं. दोनों शूटरों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

पुलिस अधिकारियों ने कहा, “गोलीबारी के बाद मुंबई से भागे दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया गया है.” उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए गिरफ्तार दोनों आरोपियों विक्की साहब गुप्ता और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल को मुंबई लाया जाएगा. ये दोनों आरोपी बिहार के चंपारन जिले के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.

 

अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने मोटरसाइकिल सलमान के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी गिरजाघर के पास छोड़ दी थी. उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है. पनवेल के सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत ने बताया कि उस व्यक्ति ने हाल ही में मोटरसाइकिल किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी थी.