Hindi Newsportal

शंभू बॉर्डर पर किसानों का ऊग्र प्रदर्शन, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं को चर्चा के लिए किया आमंत्रित

0 283

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान आज एक बार फिर से राजधानी में कूच की कोशिश कर रहे हैं. वहीं किसी तरह के आक्रोश उग्र ना हो इस लिए पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. वहीं हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने आज एक बार फिर से आंसू गैस के गोले दागे. ड्रोन के जरिए किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए.  पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागने के बाद वहां भगदड़ मच गई.

 

वहीं इन सब के बीच आज केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया, “सरकार चौथे दौर के बाद के पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे कि MSP की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयारी है. मैं किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं. हमें शांति बनाए रखना जरूरी है.”

 

आज ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, “हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं जाएगा. सिर्फ नेता शांतिपूर्ण आगे जाएंगे…हम सरकार से आज भी मांग करेंगे कि दिल्ली से बड़ा फैसला करें. आप कहें कि MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे, ये आंदोलन अभी खत्म हो सकता है…”

 

इससे पहले किसानों मे आज 11 बजे दिल्ली में प्रवेश का ऐलान किया था, जिसके बाद किसान बॉर्डर से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उनको आगे बढ़ने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया. बता दें कि करीब 14 हजार किसान 12 हजार टैक्टर्स के साथ दिल्ली में धावा बोलने की तैयारी में हैं.