Hindi Newsportal

विपक्षी दलों के नेताओं का बड़ा आरोप: स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स कर रहे हैं उनके फोन से छेड़छाड़, राहुल गांधी ने की प्रेस वार्ता

0 932
विपक्षी दलों के नेताओं का बड़ा आरोप: स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स कर रहे हैं उनके फोन से छेड़छाड़, राहुल गांधी ने की प्रेस वार्ता

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के AICC मुख्यालय से मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि “… PM नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है…असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अडानी पर जाते हैं वैसे ही इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI आते हैं… अभी नंबर-1 अडानी, नंबर-2 प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं…”

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, “पूरे विपक्ष के खिलाफ एप्पल का नोटिस आता है… यह मेरे कार्यालय में सभी लोगों को मिला है। कांग्रेस पार्टी में लिस्ट बनी हुई है… यह सारे किसी न किसी तरीके से इस मामले में शामिल हैं… आपका ध्यान कभी इधर, कभी उधर ले जाते हैं, आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके अंदर नफरत आता है तब ये लोग इस देश का धन ले जाते हैं…”

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक प्रति दिखाई। इसमें कहा गया था कि “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं”।

गौरतलब है कि TMC नेता महुआ मोइत्रा, शिवसेना (UBT) नेता की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा का कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से चेतावनी का संदेश मिला है कि, “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं”

 

वहीं आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्डा का भी कहना है कि उन्हें अपने फोन निर्माता से “स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने” को लेकर चेतावनी मिली है।

 

इसी के साथ AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपने फोन निर्माता से “राज्य-प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके फोन पर हमला करने की कोशिश करने के बारे में चेतावनी मिली थी।”