Hindi Newsportal

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में पेश किया बजट 2023-24

0 385

जयपुर: राजस्थान में आज राज्य का वित्तमंत्रालय संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश किया. सरकार की ओर बजट में यह ऐलान किया गया है कि स्वास्थ्य बीमा की राशि में 150% इज़ाफ़ा होग.

 

विधानसभा में बजट 2023-24 पेश करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरों में भी रोज़गार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इसपर लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

विधानसभा में बजट 2023-24 के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी बीमा योजना में अब होगा 25 लाख का इंश्योरेंस होगा. इससे पहले यह 10 लाख रुपये था. उन्होंने आगे बताया कि, कोविड से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बावजूद 80% से अधिक जन घोषणाओं तथा बजट घोषणा बिन्दुओं में से 85% से अधिक को हमने धरातल पर उतारने का प्रयास किया है.

 

बता दें कि राजस्थान राज्य के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 1 मई 2021 से की गई है.  योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं – आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र