Hindi Newsportal

मध्य प्रदेश: इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन, भाजपा में हुए शामिल

0 110
मध्य प्रदेश: इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन, भाजपा में हुए शामिल

 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के साथ एक बड़ा खेल हो गया। यहाँ इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।  इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थम लिया है। अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी का माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे। नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था। इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस टास्क को बड़ी सफाई से अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।