Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश का 67वां स्थापना दिवस आज, 400 कलाकार प्रस्तुत करेंगे ‘शिव महिमा’

0 245

मध्यप्रदेश: 1 नवंबर यानि आज मंगलवार को मध्यप्रदेश अपना 67वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. स्थापना दिवस की तैयारियां पिछले कुछ दिनों से जोरों शोरों से चल रहीं थीं जो कि आज पूरी हो गई है.

 

मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर 1 नवंबर से 7 नवंबर तक कार्यक्रम होंगे. स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान पर शाम 7 बजे से होगा. जहां 400 कलाकार ‘शिव महिमा’ प्रस्तुत करेंगे. 67वें स्थापना दिवस को लेकर शहर के सभी प्रमुख सरकारी भवनों को लाईटिंग से रौशन कर दिया गया है.

 

मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा, आज मध्यप्रदेश दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों, बहनों, भाइयों, बेटे, बेटियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. कभी अपना मध्यप्रदेश बीमारू था, लेकिन अब हम तेज गति से आगे बढ़े हैं. इस साल मध्य प्रदेश की आर्थिक विकास की दर है 19.76%. #मेरा_मध्यप्रदेश

 

आज शाम 7 बजे लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुश्री मैत्रेयी पहाड़ी के संयोजन में 400 कलाकार शिव महिमा नृत्य की प्रस्तुति देंगे. साथ ही शंकर-एहसान-लॉय भी खास प्रस्तुति देंगे. अगले दिन यानि 2 नवंबर को अलग-अलग जगहों पर लाड़ली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम होगा.

 

बता दें कि 3 से 6 नवंबर तक जिले के विभिन्न स्थानों पर खेलकूद का आयोजन होगा वहीं 3 तारीख को स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिता भी होगी और 4 नवंबर को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा.